पप्पू के बेटे को अपनी बीवी चाहिये
Saturday, January 16, 2010
पप्पू आजकल असमंजस में है
उसके बेटे ने कर दी है बगावत
कह दिया है खुलकर
और
दे दिया है अल्टीमेटम।
आपकी बीवी के साथ अब
नहीं हो सकता मेरा गुजारा
मुझे तो मेरी बीवी लाकर दो।
पप्पू सन्न है
पप्पू की मां प्रसन्न है
और बेटे की आजादी
छिनने ही वाली है।
उसको कोई ये वाली बात
तो बतला दो
स्कूटर पर वो
खुद ही घूमेगी और वो
यूं ही चक्करघिन्नी बनेगा।
10 comments:
चकरघिन्नी बनने की ही उम्मीद ही ज्यादा प्रबल है भाई...बचपना ही कहो बच्चे का. :)
पुराना नही रहा,
अब तो नया ज़माना हो गया है,
पप्पू सयाना हो गया है.
बौद्धिकता का शिकार है
पप्पू होशियार है ?
अपने पैर पर कुल्हारी धर रहा है
करने दीजिये जो कर रहा है
बात तब समझ मे आयेगी
जब चकरघिन्नी खिलायेगी
"बेटे की आजादी
छिनने ही वाली है।"
पप्पू की चिन्ता जायज है किन्तु वह कुछ भी नहीं कर पायेगा।
पप्पू भी पप्पूपना करता रहता है।
बेचारा पप्पू गया काम से
उसकी जाने कितनी पीश्ढीया ऐसे ही पप्पूपना करके भुगतेन्गी.
अपनी लुटिया आप डुबोना अच्छा है पर कभी कभी
( हुल्लड मुरादाबादी )
पप्पू की चिन्ता जायज है, लेकिन पप्पू बेटे को समझ्ऎ कि बेटा हम हिन्दुस्तानी है, हमारे यहां दादा चीज लेता है पोता भी वर्ताता है, क्यो कि हमारी चीजे मजबुत होती है....:)
कहावत भी तो है"" दादा खरीदे पोता बरते""
पप्पू की चिन्ता जायज है...
pappu aaj apani duniya me kho gaya..
apne biwi bacchon ki samasyaon me kho gaya
varna tum bhi yaad karo jab pure desh ne khushiyan manai thia ki pappu pass ho gaya ...pappu pas ho gaya
ye to tey hai ki ab papu ka beta sadi karega , bt kiya papu apni nayi naveli bahu ka swagat kuhsi kuhsi karega.
kiya uako bhi wo padhne ke liye ache school me admision dilwayega.
kiya usko nayi dress la kar dega.
usko wo kuhsiya dega jo wo apne bete ko diya karta tha.
janenge avinash ji ki aglii lekhni me .
tab tak ke liyeek chta sa break
tentannannnnnnnnnn
Post a Comment